सारंगढ़-बिलाईगढ़
जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सांरगढ़, 22 अगस्त। बिलाईगढ़ बरमकेला विकासखंड के ओडिशा सरहद से जुड़े अंतिम छोर पर बसे ग्राम पंचायत सहाजपाली के आश्रित ग्राम जटियापाली के ग्रामीणों द्वारा कीचड़ युक्त कच्ची सडक़ के खस्ताहाल को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है जिसमें ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई है।
चुनाव बहिष्कार की चेतावनी देने वाले ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत सहाजपाली आश्रित ग्राम जटियापाली पोस्ट रिसोड़ा थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छत्तीसगढ़ में आज पर्यंत बारहमासी सडक़ निर्माण नहीं हुआ है, हमारा गांव चारों ओर से सडक़ विहीन है, जिसकी वजह से स्कूली बच्चे, किसानों, मरीजों और गर्भवती महिलाओं को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है।
उक्त समस्या को लेकर हम ग्रामवासी प्रदेश के मुख्यमंत्री, विधायक और जिला कलेक्टर को अवगत करा चुके हैं। गांव में अति शीघ्र सडक़ निर्माण करने के लिए आवेदन भी दिए हैं, परंतु आज तक सडक़ नहीं बन पाया है। इसलिये ग्रामवासियों ने निर्णय किया है कि आगामी चुनाव सभा, चुनाव का बहिष्कार करेंगे, जिसकी सूचना कलेक्टर को विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।


