सारंगढ़-बिलाईगढ़

विधायक उत्तरी ने कोसीर में हाट बाजार शेड निर्माण का किया भूमिपूजन
21-Aug-2023 8:24 PM
विधायक उत्तरी ने कोसीर में हाट बाजार शेड निर्माण का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 21 अगस्त। ग्राम कोसीर में आज 74 लाख की लागत से बनने वाली हाट बाजार सेड निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने विधिवत भूमि पूजन कर कार्य का श्रीगणेश किया।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ मंडी बोर्ड द्वारा स्वीकृत हाट बाजार के बनने से सर्व सुविधा युक्त बाजार स्थल में आमजन को जरूरी सामग्री खरीदारी करने सुविधा मिलेगी। इसी कड़ी में जगह जगह हाट बाजार शेड निर्माण किया जा रहा है।  कोसीर में बतौर मुख्य अतिथि उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि सुनीता देवी चंद्रा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, श्याम पटेल विधायक प्रतिनिधि की गरिमामय उपस्थिति में अटल बाजार के पास भूमि पूजन संपन्न हुआ जहां विधिवत पूजा अर्चना कर विधायक उतरी जांगड़े ने कुदाली चला कर भूमि पूजन किया। विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े कहा कि आपके गांव में 74 लाख की लागत से हाट बाजार सेड का निर्माण हो रहा है जो खुशी की बात है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी भगत बंजारे, पितांबर सुमन बलिराम सुमन, पूर्व सरपंच खिक राम बसंत सुमन, रामधन श्रीवास, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष फुल कुमार विश्वकर्मा, सचिव मनोज सुमन युवा नेता राजेश भारद्वाज, गुलशन लहरें कैलाश निराला, राजेंद्र राव किशन चन्द्रा,श्याम श्रीवास, नरेश बंजारे, लखनलहरें, खुदेश्वर कुर्रे, समस्त पंचगण एवं गणमान्य जन ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट