सारंगढ़-बिलाईगढ़

स्कूल-कॉलेज में नए मतदाताओं ने ली मतदान की शपथ
21-Aug-2023 4:03 PM
स्कूल-कॉलेज में नए मतदाताओं ने ली मतदान की शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 21 अगस्त। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिद्दकी के निर्देशन में शुक्रवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के तीनों विकासखंड बरमकेला, सारंगढ़, बिलाईगढ़ के स्कूल-कॉलेजों में नये और ग्रामीण एवं शहरी मतदाताओं ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म 6 भरा और मतदाता शपथ ली।

कलेक्टर डॉ. सिद्दकी ने बिलाईगढ़ विकास खंड के शाउमा. विद्यालय बेलटिकरी में स्कूली बच्चे, जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई है उनको नये मतदाताओं के रूप में फार्म- 6 भरने के लिए कहा और वहां उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और ग्रामीणों को मतदान के लिए मतदाता शपथ दिलाई। कलेक्टर डॉ. सिद्दकी ने शाकउमा विद्यालय भटगांव व शा आर.एन.एम. महाविद्यालय भटगांव में विद्यार्थियों को निर्वाचन के लिए मतदान के महत्व को समझाया।

उन्होंने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने और सुधार करने के लिए फार्म-6,7 और 8 के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को लोगों में मतदान जागरूकता हेतु सामाजिक जनचेतना के लिए योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

डॉ.सिद्दकी ने विद्यार्थियों का कैरियर निर्माण के लिए सतत् पढ़ाई करने और सारबिला अकादमी नि:शुल्क कोचिंग में पढक़र प्रतियोगी, नीट-जेइई आदि परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कहा।

इस अवसर पर एसडीएम डॉ. स्निग्धा तिवारी, बीईओ बिलाईगढ़ उपस्थित थे। सारंगढ़ विकासखंड के शासकीय लोचन प्रसाद पाण्डेय महाविद्यालय सारंगढ़ में नये मतदाताओं को जोडऩे के लिए शिविर में सारंगढ़ एसडीएम मोनिका वर्मा ने फॉर्म 6, 7 और फॉर्म 8 के बारे में जानकारी दी और सारंगढ़ के कॉलेज सहित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी, गोड़म, भेड़वन, कोसीर आदि में मतदाता सूची में जोडऩे के लिए फार्म-6 भरकर जमा किया गया।

इसी प्रकार बरमकेला विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तौंसीर, बोन्दा, लेन्धरा, देवगांव, सरिया आदि में 18 वर्षीय विद्यार्थियों को मतदाता सूची में जोडऩे के लिए फार्म-6 भरकर जमा किया गया।


अन्य पोस्ट