सारंगढ़-बिलाईगढ़

प्रयास में बिंदिया के चयन से हर्ष
20-Aug-2023 9:58 PM
प्रयास में बिंदिया के चयन से हर्ष

सारंगढ़, 20 अगस्त। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के मिडिल स्कूल लेंध्रा छोटे से प्रतिभावान छात्रा कुमारी बिंदिया निराला का जशपुर प्रयास विद्यालय में अध्ययन हेतु चयन हुआ है। ऐसे होनहार प्रतिभावान छात्रा को विकास खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं शैक्षिक  समन्वयक गाताडीह  एव लेंध्रा छोटे के प्रधान पाठक मुतुराम  जांगड़े ने बालिका की उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं। प्रयास के लिए प्रयास करने वाले उनके मार्गदर्शक एवं समस्त स्टाफ को बधाई दिए हैं। बिंदिया के चयन होने से गांव में हर्ष व्याप्त है। ग्राम छोटे लेंध्रा के सरपंच एवं पंचों ने बिंदिया की इस चमकीली कामयाबी के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।


अन्य पोस्ट