सारंगढ़-बिलाईगढ़

विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि
17-Aug-2023 3:46 PM
विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस  पर शहीदों को श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़़, 17 अगस्त।
प्रदेश भाजपा के निर्देशनुसार सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस मनाया गया। सारंगढ़ के जयस्तम्भ चौक में जिला भाजपा के द्वारा आमसभा आयोजित हुई, जिसमें जिला के पदाधिकारियों समेत सारंगढ़ मंडल के पदाधिकारी उपस्थिति रहें। आजादी के ठीक पहले हुए विस्थापन व  नरसंहार पर भाजपा नेताओं ने प्रकाश डाला। 

गौरतलब है कि आजादी के दौर में जब धर्म के नाम पर बंटवारा हुआ तो भारत से पाकिस्तान और पाकिस्तान से भारत विस्थापन के दौरान सरकारी रिकार्ड के अनुसार लगभग 1 करोड़ 20 लाख लोग प्रभावित हुए थे। वहीं 10 लाख से ज्यादा लोगों का नरसंहार हुआ था। केन्द्र की मोदी सरकार ने वर्ष 2021 में इस दिवस से आम जनता को भावनात्मक तौर पर जोडऩे हेतु और युवा पीढ़ी को जान कारी प्रदान करने हेतु प्रत्येक वर्ष 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने एवं दिवंगतों को श्रद्वांजलि अर्पित करने की पहल की। जिला भाजपा के द्वारा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान के नेतृत्व में केशर वानी भवन से मौन जुलूस निकाला गया जो शहर के मुख्य चौक चौराहों से होकर गुजरी। जय स्तंभ चौंक में आमसभा कार्यक्रमआयोजित किया गया था जहां पर जिला महामंत्री अजय गोपाल के कुशल मंचीय संचालन में भाजपा जिला, प्रदेश पदाधिकारियों सहित मुख्य वक्ता जगन्नाथ पाणिग्राही द्वारा विभाजन विभिषिका पर प्रकाश डाला गया। उक्त कार्यक्रम के बाद मौन जुलूस भारत माता तक पहुंची व मां भारती के मूर्ति समक्ष मोम बत्ती जला विभिषिका का दंश झेलने वालों को श्रद्वा सुमन अर्पित की गई।


अन्य पोस्ट