सारंगढ़-बिलाईगढ़

निशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर
11-Aug-2023 4:51 PM
निशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर

सारंगढ़, 11 अगस्त। सेवा भारती सतीश यादव एवं केसरवानी सेवा समिति के प्रयासों से अंचल के लोगों को लाभ पहुंचाने हेतु विश्व प्रसिद्ध डॉक्टर द्वारा निशुल के कैंसर का इलाज केसरवानी भवन में संपन्न होने जा रहा है। 

सारंगढ़ अंचल में बढ़ रहे स्तन कैंसर एवं अन्य प्रकार के कैंसर रोग की जानकारी हेतु जितने स्तन कैंसर मुंह में कैंसर मल मूत्र विसर्जन कैंसर वजन में  अन्पेक्षित बदलाव लगातार खांसी वह तकलीफ निगलने में परेशानी स्वर बैठना रक्त स्त्राव खाने के बाद लगातार अपच बेचैनी होना इन सभी का निशुल्क इलाज रायपुर के प्रसिद्ध हॉस्पिटल बाल्को मेडिकल सेंटर के महिला डॉक्टरों एवं अनुभवी एवं विश्व स्तरीय प्रशिक्षित डॉक्टरों के द्वारा सारंगढ़ के केसरवानी भवन मैं सेवा भारती एवं  केसरवानी सेवा समिति के द्वारा दिन गुरुवार दिनांक 11 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 तक केसरवानी भवन में निशुल्क इलाज किया जाएगा अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस सेवा का लाभ अवश्य उठाएं।
 


अन्य पोस्ट