सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 7 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत जिला प्रशासन द्वारा 8 अगस्त को सुबह 8 बजे से सारंगढ़ के खेलभांठा से अशोका पब्लिक स्कूल तक मतदाता जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी वर्ग के नागरिक शामिल हो सकते हैं। दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
मतदाता जागरूकता जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय सारंगढ़ व बरमकेला सहित अन्य शा. स्कूलों में और शा. लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय सारंगढ़ और शा. आरएनएम महाविद्यालय भटगांव में स्वीप फ्रेंडशिप डे को उत्सव के रूप में मनाया गया,जिसमें सभी छात्र-छात्राओ ने बहुत अधिक संख्या में भाग लिया। दोस्तों की कलाई में चुनई -चिरई प्रतीक फ्रेंडशिप की डोरी बांधी और लोगों को मतदान करने प्रचार प्रसार करने की अपील की। स्कूल कालेजों में मानव श्रृंखला बनाकर मैं भारत हूँ गीत सुना गया। अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ छात्र छात्राओ ने मतदान शपथ लिया और सेल्फी प्वाइंट में मैं भारत का नागरिक हूं, मैं मतदान करूंगा की घोषणा किया गया। स्कूली व कालेज के छात्राओं ने अपने हाथों में स्वीप फ्रेंडशिप डे की मेंहदी बनवाई।