सारंगढ़-बिलाईगढ़

घुमंतु मवेशियों को गौठान भेजा
08-Aug-2023 7:42 PM
घुमंतु मवेशियों को गौठान भेजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 7 अगस्त। जिला कलेक्टर डॉ. सिद्दकी के निर्देश पर नगर पालिका क्षेत्र में खुले में विचरण करने वाले घुमंतू पशुओं से सडक़ हादसों से होने वाले पशु हानि, जनहानि से बचाव हेतु नगर के मुख्य मार्गों के साथ अन्य मार्गों के आसपास घुमंतू पशुओं में रेडियम बेल्ट लगाने व टैग लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के क्रियान्वयन हेतु नपा अधिकारी ने कर्मचारियों का दल गठित किया है, जो नगर के मुख्य मार्ग व चौक चौराहों में घूमने वाले घुमंतू पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट, कानों में टैंग लगाया जा रहा है, साथ ही पशुओं को घरों में बांधकर रखने की सलाह देकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही साथ नगर पालिका अपने वाहन से घुमंतू पशुओं को लोड कर गोठान ले जाकर छोड़ रही है । यह जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडे ने दी है।


अन्य पोस्ट