सारंगढ़-बिलाईगढ़

राज्य कराटे स्पर्धा में सारंगढ़ के खिलाडिय़ों ने जीते पदक, अंतरराष्ट्रीय खेल में होंगे शामिल
12-Jul-2023 7:32 PM
राज्य कराटे स्पर्धा में सारंगढ़ के खिलाडिय़ों ने जीते पदक, अंतरराष्ट्रीय खेल में होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 12 जुलाई। रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ तहसील में 8 व 9 जुलाई को धामीकाकई कराटे एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ और कराटे एसोसिएशनऑफ इंडिया रायगढ़ जिले के प्रेसिडेंट जीतूराज ठाकुर और जनरल सेक्रेटरी अमित  मंडल के बैनर तले कराया गया।

इसमें पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के 33 जिलों ने भाग लिया । हमारे पान पानी पालगी की नगरी सारंगढ़ जिला भी शामिल था। कुल 280 बच्चों ने पूरे छत्तीसगढ़ से भाग लिया। सारंगढ़ की पूजा कुमारी पिता अमृतलाल साहनी को गोल्ड मेडल और सानिया पिता विजय चौहान सिल्वर मेडल और फणीश्वर नाथ पिता बरतराम सिदार को कांस्य मैडल जीतकर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का नाम रोशन किया। इनके कोच दीपक दास है।

 कराटे एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रेसिडेंट खेत्रो महंद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चुने गए खिलाड़ी जो कि अगस्त में 4 से 6 को अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में पूरे देश भर के खिलाड़ी शामिल होंगे जिसमें हमारे सारंगढ़ के खिलाड़ी भी शामिल होंगे।


अन्य पोस्ट