सारंगढ़-बिलाईगढ़
रोटी बैंक ने रेलवे स्टेशन पर बैठे लोगों को बांटा भोजन
10-Jul-2023 5:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 10 जुलाई। रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर भूखे एवं असहाय लोगों को भोजन की व्यवस्था सेवा भारती द्वारा चलाई जा रही रोटी बैंक के द्वारा किया गया।
सारंगढ़ के सामाजिक संगठन सेवा भारती के द्वारा रोटी बैंक चलाया जा रहा है, जिसमें ऐसे लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, जिन्हें दो वक्त का भोजन मिलना मुश्किल होता है।
समाजसेवी सतीश यादव सेवा भारती एवं सेवा फाउंडेशन ‘रोटी बैंक, सारंगढ़’ के जरिए नि:स्वार्थ भाव से भूखे को भोजन कराते हैं। उन्होंने शहर के लोगों से अपील की कि अपने घरों के बचे हुए भोजन को व्यर्थ न करें, हमें संपर्क करें और उस भोजन को हम एकत्र कर शहर के जरूरत मंदों तक पहुंचाएंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


