सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 10 जुलाई। चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड. सारंगढ़ के सदस्य अजेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल एवं सचिन अग्रवाल के विरुद्ध की गई एफआईआर निरस्त करने की मांग एसपी से की गई है। चेंबर का कहना है कि उनके विरुद्ध झूठी शिकायत के आधार पर एफआईआर की गई।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ कार्यालय पहुंच ज्ञापन देकर बताया कि छोटी सी दुर्घटना को लेकर दुर्घटना के वक्त तथ्यों को छुपाते हुए आपस में षड्यंत्र कर अजेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल एवं सचिन अग्रवाल के विरुद्ध रास्ता रोककर मारपीट करने तथा बंधक बनाकर 10 लाख रुपए लूट करने की मनगढ़ंत कहानी गढक़र दबाव व प्रभाव में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराया गया है तथा बिना समुचित जांच किए बगैर ही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। जबकि अजेश अग्रवाल एक प्रतिष्ठित अग्रवाल समाज के व्यापारी है तथा पूर्व में जिपं रायगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं । जिनका मान सम्मान प्रतिष्ठा बनी हुई है को धूमिल करने के नियत से झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।
पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में उक्त ज्ञापन एडिशनल एसपी माहेश्वर नाग के द्वारा लिया गया है, साथ ही साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स को आश्वस्त किया गया है कि उक्त प्रकरण पर पुन: जांच कराया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल, नंदकिशोर गोयल, राजकुमार केसरवानी, राइस मिल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, संजू अग्रवाल, कृष्ण कुमार केसरवानी , बाबूलाल अग्रवाल , दिनेश गोयल के साथ ही साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


