सारंगढ़-बिलाईगढ़

लायंस क्लब सिटी ने किया डॉक्टरों व सीए का सम्मान
03-Jul-2023 6:56 PM
लायंस क्लब सिटी ने किया डॉक्टरों व सीए का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 3 जुलाई। लायंस क्लब सिटी द्वारा 1 जुलाई को सामु. स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ के हॉल में आईएमए संगठन के उपस्थित सभी डॉक्टरों को प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया।

डॉक्टरों में मुख्य रूप से डॉ. जेएन. शुक्ला, डॉ. आरएल. सिदार, डॉ. डीडी साहू, डॉ.साय, डॉ. अनूप ,डॉ शर्मा, डॉ पटेल,  डीपीएम नंदलाल ईजारदार, डॉ. राकेश साहू,डॉ. नरेंद्र रात्रे, डॉ. दिव्या जोशी, डॉ. अभ्याचल झा एवं सभी स्वा. कर्मचारी  परिवार उपस्थित थे। इसके साथ ही डॉ. प्रधान दानसरा, डॉ.त्रिपाठी, डॉ.त्रिपाठी मैडम, डॉ.आनंद, डॉ.मनीष केसरवानी का प्रतीक चिन्हों से सम्मानित किया गया।

विदित हो कि इसके साथ ही सी.ए. कैलाश अग्रवाल का भी सम्मान हुआ। कार्यक्रम में लायंस क्लब सारंगढ़ सिटी की ओर से संरक्षक लायन महेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष लायन अविनाश जायसवाल, सचिव अमित केजरीवाल एवं वरिष्ठ लायन सदस्य लायन दिनेश धनानिया, लायन दिनेश केडिय़ा,लायन रामकुमार बानी, जुगल किशोर बानी की उपस्थिति रही। साथ ही साथ विशेष रुप से जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जांगड़े भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे, डॉ. आनंद का सम्मान किया गया।

सम्मान समारोह के दौरान संरक्षक महेंद्र केजरीवाल जी ने कहा कि हर डॉक्टर्स हमेशा अपनी मरीजों को सबसे पहले रखते हैं और उन्हें स्वास्थ्य का उपहार देने की पूरी कोशिश करते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को भी अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कम से कम एक घंटा प्रतिदिन अपने लिए देना चाहिए। साथ ही बदलते मौसम में खान पान, रहन सहन व अपनी आदतों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।


अन्य पोस्ट