सारंगढ़-बिलाईगढ़

विधायक के जन्मदिन पर मितान क्लब के सदस्यों ने किया रक्तदान
02-Jul-2023 2:32 PM
विधायक के जन्मदिन पर  मितान क्लब के सदस्यों ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 2 जुलाई। रक्तदान वह प्रक्रिया है जिससे हम दूसरे की जान बचाने में खुद का योगदान देते है। रक्तदान या रक्त दाता करने से जीवन में अच्छे कर्म करने का लाभ नसीब होता है। इसी उद्देश्य और सोच को लेकर राजीव युवा मितान क्लब विधान सभा संयोजन महेंद्र गुप्ता के नेतृत्व मे बंधापाली स्थित  क्रस्रू हॉस्पिटल मे सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े के जन्मदिन के उपलक्ष्य वह स्वयं महेंद्र गुप्ता एवं क्लब के दर्जनों सदस्यों ने रक्तदान किया।

 इस अवसर पर सारंगढ़ बीएमओ आर एल सिदार, विधायक उत्तरी जांगड़े,कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित हॉस्पिटल स्टॉफ एवं सैकड़ों आमजन उपस्थित थे। रक्त दान से कितने व्यक्तियों को एक नयी जीवन मिलता है। किसी के रक्तदान करने से किसी ओर के घर में खुशी की सौगात आती है।  रक्त दान करके मानसिक संतुष्टि मिलती है अर्थात हमे अंदर ही अंदर अच्छा महसूस होता है , साथ ही मेरे राजोव युवा मितान क्लब के सदस्यों पर गर्व है , क्योंकि ये रक्तदान कर किसी के जीवन को बचाने में अपना अहम सहयोग दे रहे हैं।


अन्य पोस्ट