सारंगढ़-बिलाईगढ़

गुब्बारे में हवा भरने वाले गैस सिलिंडर में ब्लास्ट
30-Jun-2023 3:44 PM
गुब्बारे में हवा भरने वाले  गैस सिलिंडर में ब्लास्ट

आधा दर्जन से अधिक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 30 जून। नवगठित सारंगढ़ बिलाईगढ़ की सरिया तहसील में बुधवार को  गांधी चौक में रथ यात्रा के दशमी मेले के दौरान गुब्बारे में हवा भरने वाला सिलेंडर तेज धमाके से अचानक फट गया। इस दौरान मेले में आए आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिसमें चार बच्चे भी शामिल हैं। घटना के बाद से गुब्बारे वाला वहां से भाग निकला।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरिया के गांधी चौक के पास रथ यात्रा का दशमी का मेला लगा हुआ था। इस मेले में आसपास के क्षेत्र और सरहदी ओडिशा के गांव से भी लोग पहुँचे थे। पड़ोसी राज्य ओडिशा के बेहरापाली निवासी राजकुमार पंडा सिलेंडर से गुब्बारे में भरकर बेच रहा था। गुब्बारे फुलाते हुए उसका अचानक से गैस सिलेंडर फट गया। जिसकी चपेट में आधा दर्जन लोग आ गए, इन सभी को चोटे आई है। इनमें बच्चे भी शामिल है। पूरी घटना में दो पुरुष, दो महिला समेत तीन बच्चों के जख्मी होने की खबर है।


अन्य पोस्ट