सारंगढ़-बिलाईगढ़

बालपुर में उपचुनाव, रेखा खटकर की जीत, गांव में निकाली विजय रैली
29-Jun-2023 8:52 PM
बालपुर में उपचुनाव, रेखा खटकर की जीत, गांव में निकाली विजय रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा, 29 जून। ग्राम पंचायत बालपुर में शांति पूर्ण तरीके से उपचुनाव हुआ, जिसमें रेखा वीरेंद्र खटकर ने प्रचंड मतों से जीत हासिल की। गांव में विजय रैली निकालकर घर-घर जाकर नवनिर्वाचित सरपंच ने सभी का आशीर्वाद लिया।

 यहां कुल 1716 मत पड़े, जिसमें रेखा वीरेंद्र खटकर को 1095 तथा आजू राम लहरे को 506 मत पड़े। इसके साथ ही 115 मत अमान्य हुआ। इस तरह रेखा वीरेंद्र खटकर ने प्रचंड मतों से जीत हासिल की।

इसके बाद नवनिर्वाचित सरपंच ने जनप्रतिनिधियों के साथ बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्र देव राय के कार्यालय बालपुर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्र देव राय ने उनका मुंह मीठा कराकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

वहीं गांव में विजय रैली निकालकर घर-घर जाकर नवनिर्वाचित सरपंच ने सभी का आशीर्वाद लिया।  इस विजय रैली में बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्र देव राय भी शामिल हुए ।


अन्य पोस्ट