सारंगढ़-बिलाईगढ़

भाजपा नेता ने लगाई किसान चौपाल
28-Jun-2023 4:09 PM
भाजपा नेता ने लगाई  किसान चौपाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 28 जून।  भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के मंशा अनुरूप किसानों के बीच केंद्र सरकार की योजना एवं राज्य सरकार के विफलता को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री हरिनाथ खुंटे ने राज्य के भूपेश बघेल सरकार का विफलता को ग्रामीण के बीच रखा है।

भाजपा नेता हरिनाथ खुंटे ने ग्राम सालर के किसानो से चर्चा करते हुए कहा की प्रदेश में जब से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है, तब से किसानों को ठगने का काम किया है, केंद्र सरकार से किसानों को मिलने वाला किसान सम्मान निधि का राशी सिर्फ सारंगढ़ में दस हजार किसानों का किस्त रोक दिया गया है, अगर कांग्रेस पार्टी संवेदनशील होती तो दस हजार किसानों के लिए सम्मान निधि का राशी भेज देते किंतु यह सरकार सिर्फ झूठे वादे करके राज करने की मंशा से आया है।

भूपेश बघेल किसानो को वर्मी कम्पोस्ट के नाम पर लूट रही है, गोबर 2 रुपया किलो और खाद को 10 रुपये में किसानों को थोपा जा रहा है, जिससे किसान ऊपर जबरदस्ती बेचा रहा है। किसान काफी आक्रोशित है आने वाले समय में इसका खामियाजा प्रदेश कांग्रेस सरकार को भुगतना पड़ेगा। उक्त कार्यक्रम में बेदराम जांगड़े, अजेश अग्रवाल, रविन्द्र पटेल, सतीश शर्मा, कृषिकेश पटेल  मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट