सारंगढ़-बिलाईगढ़

यादव समाज ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
28-Jun-2023 3:57 PM
यादव समाज ने सीएम  के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 28 जून। यादव समाज सारंगढ़ के एक प्रतिनिधि मंडल ने, संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अजय गोपाल के नेतृत्व में अपर कलेक्टर सारंगढ़ को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए, 24 जून को व्यापम द्वारा आयोजित लेबर इंस्पेक्टर परीक्षा के प्रश्न क्रमांक 48 पर घोर आपत्ति करते हुए इस प्रश्न को विलोपित करने व ऐसी गंभीर त्रुटि करने वाले व्यापम के लापरवाह अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ उचित कार्रवाई किये जाने के साथ साथ दोषी अधिकारी/कर्मचारी से छत्तीसगढ़ के यादव समाज से मांफी मांगे जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि राउत नृत्य, बांस गीत व वीर लोरिक गाथा आदि छत्तीसगढ़ के यादव संस्कृति का अभिन्न हिस्सा व धरोहर है, राउत नृत्य को आदिवासी समुदाय का नृत्य बताते हुए व्यापम के प्रश्न तैयार करने वाले अधिकारियों द्वारा जानबूझकर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर ऐसा सवाल पूछा गया है से उक्त कृत्य से छत्तीसगढ़ के लांखों यदुवंशी आहत व मर्माहत हैं। उल्लेखनीय है कि 24 जून की परीक्षा में प्रश्न क्रमांक 48 में पूछा है कि राउत नृत्य आदिवासी समुदाय के किस प्रदेश का नृत्य है।

संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अजय गोपाल ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है जब कथित छत्तीसगढि़हा मुख्यमंत्री के मंत्रियों, अधिकारियों द्वारा यादव समाज की परम्परा व संस्कृति का ऐसा मजाक बनाया गया है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति का ज्ञान नहीं होना दुर्भाग्य पूर्ण है, ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में अजय गोपाल, वरिष्ठ पार्षद सत्येंद्र बरगाह, संजय यादव (साईं बाबा एग्रोटेक), फिरू यादव, रवि यादव (राजापारा ), नीलाधर (नीलू ) यादव, प्रवीण (वासु )यादव, ब्रजेश यादव, बद्री यादव दिलीप (राजू)चौधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट