सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 24 जून। हमर सरोवर हमर धरोहर थीम पर गाँव -गाँव में चली साफ -सफाई कोसीर गाँव के तालाब घाट पर सारंगढ़ विधायक ने सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया।
सारंगढ़ जिला मुख्यालय के सांस्कृतिक नगरी कोसीर में जिला कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दकी की आह्वान पर कोसीर गाँव के जीवनदायिनी बांधा तालाब में हमर सरोवर हमर धरोहर थीम पर तालाब घाट की साफ सफाई किया गया।
सुबह-सुबह कोसीर मुख्यालय के बांधा तालाब सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे, विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे, कांग्रेस महामंत्री विष्णु चन्द्रा ,सरपंच लाभो लहरे ,महिला समूह के सक्रिय महिलाएं ,राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष फूल कुमार विश्वकर्मा, मनोज सुमन, राजेन्द्र राव गाँव के ग्रामीण पहुँचे हुए थे।
सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे झाड़ू लगाते हुए कचरे उठाकर सक्रिय महिलाओं को झांहुँ में कचरा उठाते नजर आए वहीं गनपत जांगडे फावड़ा चलाते दिखे।
हमर सरोवर हमर धरोहर स्वच्छ सरोवर पर विधायक ने कहा हर जगह को सफाई रखें और स्वछता का सन्देश दें। स्वच्छता कार्यक्रम के बाद गाँव के सरपंच ने गाँव में स्वछता रखने की शपथ लेते हुए सभी को शपथ दिलाये।


