सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 21 जून। युवा कांग्रेस सोशल मीडिया राष्ट्रीय संयोजक मनु जैन ने दिल्ली कार्यालय से आदेश जारी करते हुए आज छग में युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिला संयोजक की नियुक्ति आदेश जारी की।
छग प्रभारी डॉ पलक वर्मा, सोशल मीडिया प्रमुख अनूप वर्मा, छग युकां प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के मार्गदर्शन संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के सहमति से प्रदेश संयोजक प्रिंस साहू की सहमति से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिला संयोजक के पद पर जितेंद्र पूराइन को सो.मीडिया जिला संयोजक एवं अहमद पटेल बिलाईगढ़ को युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिला संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया।
उक्त नियुक्ति आदेश से जिले के यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता में हर्ष का माहौल व्याप्त है। वहीं पूरे विधानसभा स्तर में युवाओं से जुड़े युवा तुर्क नेताओं की नियुक्ति कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करेंगी। उक्त नियुक्ति पर दोनों युवाओं को वरिष्ठ कांग्रेसियों जिले के विधायकों के साथ-साथ युवा कांग्रेस के जिले के प्रभारी आस मोहम्मद, विधान सभा के प्रभारी जीतू बारले अभिषेक स्वर्णकार, जिले के अध्यक्ष ललित साहू, गीतू चंद्रा, विजय विक्की पटेल, वसीम मोहम्मद, प्रकाश तिवारी, विनोद भारद्वाज, राकेश जाटवर, दुर्गेश पटेल, हेमंत चंद्रा, महावीर, अभिषेक अवस्थी, मोंगरा साहू, सुजीत जयसवाल, चिंटू स्वर्णकार व यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त कर बधाई प्रेषित की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


