सारंगढ़-बिलाईगढ़

क्लोजअप का विज्ञापन नेताओं में आक्रोश
19-Jun-2023 4:50 PM
क्लोजअप का विज्ञापन नेताओं में आक्रोश

 क्लोजअप का बहिष्कार हो सकता है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 19 जून। दोनों राष्ट्रीय पार्टी के  नेताओं के वालपेंटिंग में क्लोजअप ने पोस्टर चिपका दिया। इस घटना ने क्षेत्र में भूचाल ला दिया है, दोनों पार्टी भाजपा, कांग्रेस के कार्यकर्ता हिंदुस्तान यूनीलिवर कम्पनी से खासे नाराज दिखे और कड़ा रुख अपनाया। इस घटना को देखकर ऐसा लग रहा जैसे नेताओं के चुनावी वालपेंटिंग को ढक़ने का ठेका क्लोजअप दंतमंजन प्रोडकेट के प्रचारक ने ले लिया है। जहां ना तो किसी की परमिशन और ना ही कोई सूचना अपनी ही मन मर्जी प्रचार करने में लगे क्लोजअप का जबरन नेताओं के ही दीवार लेखन में टार्गेट करके चिपकाया गया है।

हम बात कर रहे है सारंगढ़ जिले की जहां कई राजनीति पार्टियों के चर्चित नेताओं ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वालपेंटिग कराया है, जिसको क्लोजअप के विज्ञापन के लिए हिंदुस्तान यूनीलिवर कंपनी की प्रचार करने वाले ठेकेदारों ने अपनी मन मर्जी से उसी पर अपना क्लोजअप दंत मंजन का बड़ा सा वाल स्टिकर चिपकाते जा रहे है। वहीं, सारंगढ़ में सबसे ज्यादा भाजपा के युवा नेता हरिनाथ खूंटे की वालपेंटिंग पर व मुख्यमंत्री बघेल के पोस्टर पर क्लोजअप ने अपना पोस्टर चिपकाया हुआ है।

विभिन्न  स्थलों पर पहले से कराया वालपेंटीग को किसी नीरज उपाध्याय ने टारगेट करते हुए जानबूझकर चिपकाया है लगता है, जबकि कंपनी खुद एक मल्टीनेशनल कंपनी है। कंपनी का नियम कुछ और बयां करता है। कंपनी अपने प्रोडक्ट प्रचार के लिए नियम और शर्तें बनाई हुई हैजिसका पालन करना बेहद जरूरी होता है। प्रचारक ठेकेदारों को जिसमं साफ कहते है किसी दीवार पर प्रचार के लिए लिखना या पोस्टर चिपकाना है तो साफ सुथरी दीवार होनी चाहिए साथ ही उस दीवार पर किसी और का कोई प्रचार ना लगा हो। इतना ही नहीं साफ दीवार हो तो भी मालिक से परमिशन लेकर चिपकाना होता है, लेकिन यहां तो ठेकेदार ने सारे नियम को दरकिनार कर जहां मन किया जिसका भी दीवार हो जैसा भी हो अपनी मोटी कमाई करने के लिए दूसरे के वालपेंटीग मे भी अपना प्रचार का पोस्टर लगा दिया गया।

भाजपा समर्थकों में आक्रोश और कांग्रेसी कार्यकर्ता गुस्से में, वहीं जब वालपेंटिग का मामला सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म में पोस्ट कर आपत्ति जताया गया तो मीडिया की टीम खूंटे का पक्ष जानने के लिए पहुंची, जहां खूंटे ने साफ तौर पे कहा कि कार्यकर्ताओं के माध्यम से मुझे पता चला कि मेरे वालपेंटीग (के ऊपर) की जगह पर टूथपेस्ट क्लोजअप का विज्ञापन चिपकाया गया है, जो की किसी राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा हो सकता है। मैंने कार्यकर्ताओं को शांति बनाए रखने के लिए कहा है।

इस पूरे मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है। मिली जानकारी के अनुसार युवाओं के द्वारा हिन्दुस्तान यूनीलिवर कम्पनी एवं नीरज उपाध्याय रायगढ़ साथ में सारंगढ़ के स्थानीय क्लोजअप डीलर के ऊपर कार्रवाई के सारंगढ़ थाना में शिकायत किया जाएगा तथा न्यायालय में भी वाद प्रस्तुत किया सकता है।


अन्य पोस्ट