सारंगढ़-बिलाईगढ़

मणिकांचन केंद्र को अन्यत्र विस्थापित करने कलेक्टर को ज्ञापन
16-Jun-2023 10:19 PM
मणिकांचन केंद्र को अन्यत्र विस्थापित करने कलेक्टर को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 16 जून। नगरपालिका के इकलौते मणिकांचन केंद्र के खिलाफ उसी वार्ड की लोकप्रिय पार्षद व नपा सभापति किरण मल्होत्रा ने कहा कि मणिकांचन केंद्र को अन्यत्र विस्थापित नहीं करने की दशा में उग्र आंदोलन करने की बात कहीं है। मणिकांचन केंद्र अन्यत्र विस्थापित नहीं करने की स्थिति में अपनाएंगे गांधीवादी तरीका यह बात अविनाश पूरी गोस्वामी पूर्व पार्षद व कांग्रेस प्रवक्ता ने कहीं है।

मणिकांचन केंद्र से 10 मीटर की दूरी पर प्राथ. स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र स्थित है। मणिकांचन केंद्र से निकलने वाली बदबू से स्कूली बच्चों व वार्डवासियों को परेशानी होती है, बरसात के मौसम में पानी भर जाता है, कीड़े मकोड़े भिनभिनाने से संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना है। नपा सारंगढ़ के सुभाष चन्द्र बोस वार्ड नंबर 3 पुराने मवेशी बाजार परिसर से झरियापारा रोड में जहां वर्तमान कलेक्ट्रेड कार्यालय, हनुमान जी की मंदिर, शनि देव मंदिर, महादेव मंदिर तथा समीप में झरियापारा सारंगढ़ का आंगनबाड़ी केन्द्र शास. प्राथमिक शाला भवन भी है। जहां पर नगर के कुड़े करकट एकत्रित करने का मणिकांचन केन्द्र  बनाया गया है। जिससे पूरे परिसर में गंदगी, बदबू फैल रही है। बरसात में कीड़े मकोड़े से संक्रामक रोग एवं प्रदूषण फैलने की संभावना बनी हुई है।

ज्ञात हो कि स्कूल, जिला कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र व मंदिर महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल में उक्त मणिकांचन केन्द्र होने से उक्त विशेष स्थल की गरिमा धूल धूमिल हो रही है।

सुभाषचंद्र बोस वार्ड नं. 03 की पार्षद किरण नंदू मल्होत्रा ने कहा कि हमारे वार्ड में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र तथा मंदिर के नजदीक ही 10 मीटर की दूरी पर ही मणि कांचन केंद्र बनाया गया है।

वहां से निकलने वाली बदबू से आने जाने वाले राहगीरों, स्कूली बच्चों और आंगनबाड़ी केंद्र के छोटे छोटे बच्चों को भविष्य में संक्रामक बीमारी होने की संभावना भी है। हमने वार्डवासियों के साथ जिला कलेक्टर को इस मणिकांचन केंद्र को अन्यत्र विस्थापित करने हेतु ज्ञापन सौंपा है। अगर कलेक्टर द्वारा किसी प्रकार का उचित कदम नहीं उठाया जाता है और समय रहते मणिकांचन केंद्र को अन्यत्र विस्थापित नहीं किया जाता है तो वार्ड वासियों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट