सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 8 जून। कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 31 मई से 2 जून तक तीन दिवसीय ऑल इंडिया कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। समापन समारोह कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया केआईए के प्रमुख रजनीश चौधरी, कराते एसो. ऑफ इंडिया के छग प्रमुख खेत्रो महानंद व अखिल भार. यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी. के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में 28 राज्यों के लगभग 3 हजार खिलाडिय़ों ने भाग लिया था, जिसमें छग से 53 कराते खिलाड़ी शामिल हुए। वहीं छग राज्य के 6 लोगों ने रेफरी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रति निधित्व किया । इस राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में छग के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए 1 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल और 6 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।
विदित हो कि राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में सारंगढ़ की फाईटर सोनिया चौहान ने बेहतरीन प्रदर्शन कर एक बार फिर ब्रॉन्ज मेडल जीतकर सारंगढ़ का नाम रौशन किया। इससे पहले भी एक बार सारंगढ़ की फाईटर सोनिया का चयन नेशनल हेतु हुआ था, जिसमें सोनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर छग राज्य समेत सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का नाम रौशन किया था। इस बार भी सोनिया ने अपने प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आत्मरक्षा के इस खेल में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने क्षेत्र सहित पूरे छग का नाम रौशन किया है। जब सोनिया ब्रॉन्ज मेडल जीतकर वापस आईं तो सारंगढ़ बस स्टैंड में मौजूद उनके परिवार वालों ने आरती उतारकर पुष्पहार पहनाया और बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किया।
इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने भी सोनिया को मीठा खिलाकर जीत की बधाई दी। कोसीर थाना के सिपाही जयराम साहू, वन विभाग के सिपाही मरावी सर, कोच दीपक दास, मनिश्वर नाथ पोर्ते, सोनिया के माता पिता आरती विजय चौहान, नानी गायत्री चौहान, बहन सानिया, सायना, मिष्ठी, अश्विन चौहान, किंग चौहान एवं मोहल्लेवासी मौजूद रहे। इस उपलब्धि के लिए सोनिया चौहान को क्षेत्रवासियों सहित जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना किए।


