सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 29 मई। त्रिरत्न बौद्ध महासंघ द्वारा सारंगढ़ सतनाम भवन में आयोजित तथागत गौतम बुद्ध की 2585 जन्म जयंती भव्य रूप से मनाई गई। जहां सर्वप्रथम नगर धम्म यात्रा निकाली गई, तत्पश्चात बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया।
सतनाम भवन में बुद्ध पूजा वंदना हुई, जहां मुख्य अतिथि डॉक्टर आरके सुखदेवे डिप्टी डायरेक्टर राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान रायपुर, विशिष्ट अतिथि धम्म चारी अमृतरत्न त्रिरत्न बौद्ध महासंघ छग रायपुर, उत्तरी जांगड़े विधायक, लैलून भारद्वाज शिक्षक संघ प्रांतअध्यक्ष, विधायक प्रति निधि गनपत जांगड़े, सतनामी विकास परिषद अध्यक्ष देव नारायण वर्मा, पूर्व सतनामी विकास परिषद अध्यक्ष देव कुमार कोशले सम्मेकुर्रे पूर्व पार्षद,नारायण लहरे, राम कुमार कोशले शामिल हुए।
उन्होंने गौतम बुद्ध, परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तैल चित्र में पुष्प अर्पित व द्वीप प्रज्वलित कर नमन की एवं समस्त मानव समाज के लिए मंगल कामना करते हुए आशीर्वाद लिए। इस अवसर पर समस्त समाज के भाई बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।