सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 14 मई। अशोका पब्लिक स्कूल में 10 वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहा। जिसमें अशोका पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम से अपने माता -पिता के साथ विद्यालय व पूरे सारंगढ़ - बिलाईगढ़ जिले का नाम रोशन किया है।विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं व माता- पिता के कुशल मार्गदर्शन एवं स्वयं के कठोर परिश्रम के बल पर आज विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सफलता का ये परचम लहराया है।
कक्षा 10वीं से अमनअग्रवाल ने 96.4 फीसदी अंकों लेकर कक्षा में प्रथम स्थान अर्जित किया है। साथ ही सुरुचि बंजारे 95.8,वर्षा पटेल 95.4 दिशा यादव-95.2 दिशा यादव 93.4, नवीन देवांगन 93,ओमकार गुप्ता 91.6, भानुप्रताप पटेल 90.4, शिवमपटेल 90.4 एवं प्रिंस भारद्वाज-89.4 प्रतिशत का उत्कृष्ट परिणाम रहा । 10 वीं बोर्ड में विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
अपने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए आज सभी छात्र- छात्राओं के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत सत्कार किया गया।विद्यालय संचालन समिति ने पुष्प गुच्छ और मिठाई भेंट करते हुए सभी बच्चों को सम्मानित किया। सभी प्रतिभावान छात्र - छात्राओं के लिए विद्यालय परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था।जिसमें मीडिया कर्मियों के द्वारा छात्र-छात्राओं से सवाल - जवाब किया गया। पत्रकार यशवंत सिंह ठाकुर , भरत अग्रवाल , ओमकार केशरवानी, दीपक थवाईत, गोविंद बरेठा उपस्थित रहे । छात्र-छात्राओं के इस परीक्षा परिणाम से पूरे विद्यालय प्रांगण में हर्ष का माहौल व्याप्त है । विद्यालय के संरक्षक राजेश अग्रवाल, संचालक अजेश पुरुषोत्तम अग्रवाल एवं सचिव संजय भूषण पाण्डेय ने सभी छात्र - छात्राओं के साथ-साथ समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी बधाई दियें ।विद्यालय के प्राचार्य जे. मिश्रा जी ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं दीं।