सारंगढ़-बिलाईगढ़

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर ढोल-नगाड़े के साथ आतिशबाजी करते हुए निकाला विजय जुलूस
14-May-2023 9:03 PM
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर ढोल-नगाड़े के साथ आतिशबाजी करते हुए निकाला विजय जुलूस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा, 14 मई। कर्नाटक विधानसभा  कांग्रेस की  ऐतिहासिक जीत होने से जश्न का माहौल है।

सर्वप्रथम विधायक बिलाईगढ़ द्वारा बजरंग बली मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करते हुए देश की आम जनता की खुशियां के लिए दुआएं मांगी। तत्पश्चात बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस जीत की बधाई दे रहे थे।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बिलाईगढ़ विधानसभा के कांग्रेसी कार्यकर्ता शनिवार को बिलाईगढ़ विधायक  चंद्रदेव राय के साथ बिलाईगढ़ भटगांव सरसीवा में ढोल नगाड़े के साथ आतिशबाजी करते हुए जोर शोर से बजरंगबली की जय-जयकार  करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया। साथ ही नगर में जगह-जगह चौक-चौराहों पर आतिशबाजी की गई। वहीं नगर केभटगांव मार्ग सराईपाली चौक से पेण्ड्रावन पहुँचकर कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस की जीत पर खुशियां मनाते हुए विधायक राय के साथ कार्यकर्ता ढोल नगाड़े की धुन में थिरकते नजर आए।

चौक से कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर जुलूस एक सभा में परिवर्तित हो गए जहां विधायक ने उपस्थित अपने क्षेत्र के कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक विधानसभा में 135 सीट कांग्रेस की जीत कर्नाटक विधानसभा के  समस्त कार्यकर्ताओं की जीत के साथ साथ कर्नाटक के गरीब जनता ने शक्तिशाली और पूंजी पतियों को  हराकर नफरत का बाजार बंद कर मोहब्बत की दुकान खोली  है।

विजय जुलूस में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता गोपाल पांडे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज चंद्रा, खान साहब, डॉक्टर परमानंद साहू, सरसीवा सरपंच नीतीश कुमार बंजारे, डॉ शंकर नारंग, साहू समाज का जिला अध्यक्ष तोषराम साहू, किसान नेता दयाराम साहू, युवक कांग्रेस अध्यक्ष ललित साहू, डॉ दिलीप अनंत, सरसींवा उपसरपंच किशन शर्मा, व्यास वैष्णो किसान सोसायटी अध्यक्ष रामनाथ साहू के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में जय बजरंगबली के जय जय कार के साथ-साथ मल्लिकार्जुन खडगे, सोनिया गांधी जिंदाबाद राहुल गांधी जिंदाबाद प्रियंका गांधी जिंदाबाद भूपेश बघेल जिंदाबाद चंद्र देव राय जिंदाबाद के नारों के साथ साथ    विजय जुलूस निकाल कर खुशियां मनाई गई।


अन्य पोस्ट