सारंगढ़-बिलाईगढ़

गांव की बेटी अमृता ने 12वीं में अपने स्कूल में किया टॉप
13-May-2023 2:57 PM
गांव की बेटी अमृता ने 12वीं में अपने स्कूल में किया टॉप

सारंगढ़, 13 मई। सारंगढ़ नगर से 5 किमी दूर ग्राम गुढिय़ारी छात्रा ने अपने स्कूल मोना मॉडल सारंगढ़ में 12वीं बोर्ड की परीक्षा 91फीसदी अंक लाकर अपने स्कूल में टॉप किया है। 
ज्ञात हो की अमृता पटेल प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही है गांव में जहां माहौल एवं सुख सुविधा का अभाव रहते हुए भी अपने स्कूल में 91फीसदी अंक लाकर गांव को ही नहीं बल्कि अपने स्कूल को भी गौरवान्वित किया है अमृता पटेल विष्णु पटेल (शिक्षक) की सुपुत्री एवं भाजपा नेता दूधनाथ पटेल की भतीजी है मोना मॉडल स्कूल के प्राचार्य रितेश केसरवानी उक्त छात्रा को बधाई दी है। साथ ही सारंगढ़ क्षेत्र के कोसरिया मरार समाज के अध्यक्ष त्रिनाथ पटेल ने भी बधाई दी है और उन्होंने कहा कि यह हमारे समाज के लिए एक उपलब्धि है। 
 


अन्य पोस्ट