सारंगढ़-बिलाईगढ़

किसकी कितनी संपत्ति जब्त की है ईडी स्पष्ट करें-चंद्रदेव
12-May-2023 9:03 PM
किसकी कितनी संपत्ति जब्त की है ईडी स्पष्ट करें-चंद्रदेव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 12 मई। भटगांव विधायक चंद्रदेव राय ने मीडिया से बातचीत में कहा की ईडी की कार्रवाई राजनीतिक षड्यंत्र है। ईडी वर्तमान में केंद्र सरकार भाजपा के इशारे से काम कर रहे है। जहां जहां विपक्ष की सरकारें है चाहे झारखंड, बिहार, दिल्ली, पश्चिम बंगाल या छत्तीसगढ़ हो हर जगह पर बीजेपी की ईडी इलेक्शन डिपार्टमेंट की तरह कार्रवाई कर रहे हैं। सीबीआई, ईडी, आई टी, तक देश की मीडिया हो न्याय पालिका कोई भी अछूता नहीं है। सब के सब इशारे में काम कर रहे है।

 आज संपूर्ण देश में अराजकता की माहौल निर्मित है। तानाशाही की पराकाष्ठा की सीमा नहीं बचा है। देश में बेरोजगारी बढ़ती महंगाई व विकास की बाते कही नहीं हो रहें है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आम जनता, किसान मजदूर, आदिवासी छत्तीसगढिय़ा के हित में काम किया वहीं छत्तीसगढिय़ा स्वाभिमान को आगे बढ़ाया। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी व केंद्र की सरकार व विधायकों को बदनाम करने में लगी है। ईडी को बताना चाहिए की उसके द्वारा की गई कार्रवाई में किसका - किसका क्या जब्त किया गया। बल्कि उद्योगपति व्यापारी अधिकारी सभी मिलाकर 51.40 करोड़ बताकर विधायक की छवि धूमिल करने की काम किया है।

 ईडी हवा में बात करना बंद करे, बीजेपी के इशारे से नाचना बंद करे। जनता को गुमराह करना बंद करे, छत्तीसगढ़ सरकार की विधायक, जनप्रतिनिधि की छवि धूमिल करना बंद करें बल्कि ईडी से हमारा सवाल है।

 36 हजार करोड़ का नान घोटाला की कब जांच करेंगे, पनामा घोटाले में संलिप्त अभिषेक सिंह ऊपर कार्रवाई कब करेंगे 15 साल में अनेक घोटाले की जांच कब करेंगे।


अन्य पोस्ट