सारंगढ़-बिलाईगढ़

द केरला स्टोरी निशुल्क दिखाया
12-May-2023 8:58 PM
द केरला स्टोरी निशुल्क दिखाया

सारंगढ़, 12 मई। श्री महल पीवीआर सिनेमा हॉल नगर पंचायत भटगांव में गुरुवार को दोपहर 12 से 3 बजे वाले शो में 250 बालिकाओं के लिए दिखाया गया नि:शुल्क द केरला स्टोरी फिल्म देखने आए सभी बच्चों को अपने जाति धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए सनातन संस्कृति से जोडऩे के लिए कुछ क्षण के लिए बौद्धिक कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में धीरज सिंह का विशेष योगदान रहा। द केरला स्टोरी फिल्म को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। कुछ राज्यों में इसे बैन किया जा रहा है तो कुछ इसे टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे हैं। इस बीच अब उत्तर प्रदेश में भी इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है। वहीं, पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने इसे बैन कर दिया है और अधिक से अधिक लोगों को फिल्म के बारे में बताएं ताकि वह सतर्क रहें।


अन्य पोस्ट