सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 10 मई। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया ने जिले के डौण्डी विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर अनेक विकास कार्यों की सौगात दी है। अपने दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत आज मंत्री श्रीमती भेडिय़ा ने डौंडी विकासखंड के ग्राम महामाया, कोपेडेरा, मरारटोला, कोरेटीपारा, लखमाटोला और कामता में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस दौरान उन्होंने ग्राम महामाया में 2 लाख रुपये की लागत से रंगमंच, कोपेडेरा में 7 लाख रुपये की लागत से उचित मूल्य की दुकान, मरारटोला में 6 लाख 50 हजार रुपये की लागत से सामुदायिक भवन, कोरेटीपारा में 6 लाख 50 हजार रुपये की लागत से सामुदायिक भवन, लखमाटोला में 6 लाख 50 हजार रुपये की लागत से सामुदायिक भवन और कामता में 7 लाख रुपये की लागत से उचित मूल्य की दुकान के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर श्रीमती भेडिय़ा ने कहा कि रंगमंच, उचित मूल्य की दुकान एवं सामुदायिक भवन निर्माण संबंधित ग्रामों के ग्रामीणों की बहुत पुरानी मांग थी। ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल ने इन विकास कार्यों की स्वीकृति दी है। जिसके फलस्वरूप् आज इन विकास कार्यों का भूमिपूजन हुआ है। इसके लिए उन्होंने ग्रामीणों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।