सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 4 मई। जिला भाजपा प्रवक्ता अरविंद हरिप्रिया ने कांग्रेस द्वारा कर्नाटक में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की कड़ी निंदा की है। हरिप्रिया ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि कर्नाटक चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी ध्रुवीकरण का कार्य कर रही है। पहले कांग्रेस ने रामलला को ताले में रखा अब बजरंग बली को प्रतिबंधित करना चाह रही है। कांग्रेस शुरू से ही सनातन विरोधी रही है तथा अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए सदैव ही सनातनियों को प्रताडि़त करती आई है। कर्नाटक में अब जय बजरंग बली बोलना भी कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है। सदा से सनातन प्रतीकों की विरोधी कांग्रेस हालात देखकर बौखला गई है तथा पीएफआई जैसे कट्टर आतंकी संगठन की तुलना बजरंग दल से कर रही है।
बजरंग दल एक राष्ट्रवादी संगठन है व आतंकी संगठन से इसकी तुलना नहीं की जा सकती। भाजपा इसकी निंदा करती है और आगत चुनाव में कर्नाटक की जनता, कांग्रेस को सबक सिखाएगी। वर्षों तक श्री राम जन्मभूमि के मामले को लटका कर रखना और रामलला को ताले में कैद रखना यह कांग्रेस का षड्यंत्र था।
अब जबकि भारत देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व सनातन की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है, ऐसे में बजरंग दल पर प्रतिबंध की घोषणा करना कांग्रेस के मानसिक दिवालियापन को जाहिर करता है। छग में भी कांग्रेस ने सनातन प्रतीकों को बेइज्जत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। छग में कांग्रेस पार्टी की शह पर धर्मांतरण जोरों पर है तथा सनातन की बात करने वालों को प्रताडि़त किया जा रहा है। अगर सही समय पर जनता जागरूक ना होतो कांग्रेस हनुमान चालीसा का पाठ भी प्रतिबंधित कर देंगे।