सारंगढ़-बिलाईगढ़

राजस्थान से घिसटते निकला जगन्नाथपुरी, सारंगढ़ में स्वागत
30-Apr-2023 8:11 PM
राजस्थान से घिसटते निकला जगन्नाथपुरी, सारंगढ़ में स्वागत

सारंगढ़,  30 अप्रैल।  राजस्थान जिला सवाई माधोपुर के विजय गुर्जर जगन्नाथ भगवान के दर्शन के लिए घिसटते पिछले सात दिसंबर को निकले हैं और लगभग 1200 किमी सफर कर सारंगढ़ पहुंचे हैं। जगन्नाथपुरी पहुंचने में अभी लगभग दो महिने का समय और लग सकता है। एक दिन में ये 10 किमी  दूरी तय करते हैं।   विजय गुर्जर ने बताया कि वह एक दिन में 10 किलोमीटर का सफर तय करता है, उसके बाद रात्रि के दरमियान किसी आश्रम होटल में विश्राम करते हैं, फिर पुन: सुबह होते ही अपनी यात्रा के लिए निकल पड़ते हैं। विजय गुर्जर अपनी मनोकामना को लेकर राजस्थान से इस तेज धूप , तपती धरती में प्रतिदिन 10 किलोमीटर तक जमीन पर लोट मारते हुए भगवान जगन्नाथ के श्री चरणों में माथा ठेकने निकले हैं। 

सारंगढ़ पहुंचने पर स्थानीय गढ़ चौक मे उनका स्वागत किया गया, वही सारंगढ़ के प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक दिनेश शर्मा और डॉ. सेन द्वारा उन्हें दही लस्सी पिलाया गया ।


अन्य पोस्ट