सारंगढ़-बिलाईगढ़

पुलिस के डर से जुआ खेलते युवकों ने नदी में लगाई छलांग, 3 बचे, एक की मौत
30-Apr-2023 8:11 PM
पुलिस के डर से जुआ खेलते युवकों ने नदी में लगाई छलांग, 3 बचे, एक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़,  30 अप्रैल।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम मिर्चिद में चोरी के आरोपियों को पकडऩे गई पुलिस आरोपियों को छोड़ कर जुआ खेलते युवक को पकड़ लग गई। पुलिस के दौड़ाने पर डरे युवकों ने नदी में छलांग लगा दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक युवक बिलाईगढ़ के करियाटार निवासी हरिशंकर साहू अपने दोस्तों के साथ जुआ खेल रहा था जो कि पुलिस के देख भागने लगा। डरकर हरिशंकर सहित चार व्यक्ति नदी में कूद गये जिसमें एक व्यक्ति को पुलिस ने नदी के निकाला और दो व्यक्ति नदी उस पार निकला और एक व्यक्ति  मौत की हो गई वहीं परिजनों का आरोप  है कि उनके बेटे को पुलिस वालों ने दौड़ाया गया जिससे डर कर नदी में कूद गया जिससे उसका मौत हो गई।

बिलाईगढ़ थाना प्रभारी विजय चौधरी कहना है कि चोरी के आरोपियों को पकडऩे पुलिस टीम मिर्चिद  गई थी, वहां जुआ चल रहा है, उसके बारे में कुछ नहीं जानते और एक व्यक्ति की नदी में लाश मिली है, इसकी जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आते है, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

वहीं मृतक के पिता का कहना है कि जिनके कारण उनके बेटे की मृत्यु हुई है उनके ऊपर निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो, वहीं ऐसी घटना कुछ महीने पहले भी घटित हो चुकी है।

 मृतक के परिजनों का कहना है कि चोरी का कोई मामला नहीं है। पुलिस द्वारा जुआ खेलने वाले व्यक्तियों को पकडऩे के लिए दौड़ाया गया, जिससे डर से सभी व्यक्ति नदी कूद गये, जिसमें एक की मौत हो गई सभी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।


अन्य पोस्ट