सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 27 अप्रैल। सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिला के कोसीर थाना क्षेत्र अंतर्गत जशपुर गांव में नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने 70 वर्षीय बुजुर्ग पिता की लाठी से पीठ-पीठ कर हत्या कर दी। कोसीर पुलिस ने चंद घटों में ही हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
थाना कोसीर में हत्या की सूचना प्रार्थी ईश्वर प्रसाद आदित्य ग्राम जशपुर ने दी। उसने बताया कि मृतक भुरू राम कहरा (70) गांव जशपुर का बेटा महादेव कहरा गांजा शराब पीने का आदी है। वह आए दिन पैसे के लिए झगड़ा मारपीट करता था।
आरोपी ने 26 अप्रैल को सुबह 9 बजे अपने पिता भुरू राम से पैसे मांगा, नहीं देने पर गुस्से में घर में ही चुल्हा से खाना बनाते समय भुरू राम कहरा को लाठी से कई बार वार कर सिर फोड़ दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
कोसीर पुलिस घटना स्थल मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा कार्रवाई कर पीएम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आरोपी महादेव कहरा (22) जशपुर थाना कोसीर को चंद घंटे में हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त बांस की लाठी को जब्त किया गया। आरोपी का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
थाना प्रभारी विजय पैंकरा ने बताया कि 26 अप्रैल को सुबह 9 बजे जशपुर गांव से सूचना मिली कि एक बुजुर्ग की उसके पुत्र ने हत्या कर दी है। सूचना पर कोसीर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना से जुड़े तथ्यों के आधार पर 302 की अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल के लिए भेज दिया गया है ।