सारंगढ़-बिलाईगढ़

सरपंच पति सहित तीन अन्य पर जान से मारने की धमकी का आरोप, टीआई को आवेदन
27-Apr-2023 6:37 PM
सरपंच पति सहित तीन अन्य पर जान से मारने की धमकी का आरोप, टीआई को आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसीवां, 27 अप्रैल। सरसीवां से 10 किमी दूर रोड से लगा गांव गिरसा का मामला, जहां पर ग्राम पंचायत गिरसा के रहने वालों ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर को पीडि़त महिला के साथ गांव वालों की भीड़ सरसीवां थाना पहुंच कर जातिसूचक शब्द गाली गलौज और हाथ बांह बाल पकड़ कर जान से  मारने की धमकी देने वालों के विरुद्ध थाना सरसीवां प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह को आवेदन सौंपा।

पीडि़त महिला ने टीआई को आवेदन सौंपते हुए बताया  कि हमारे गांव गिरसा का सरपंच पति अगदराम निषाद और उसकी पुत्री छाया निषाद जो रोजगार  गारंटी के कार्यों में मेट काम को  देख रेख  किया करती है, और हमारे गांव में पदस्थ रोजगार सहायक पद में कार्य  करने वाले सुरेन्द्र कुमार पोर्ते  व गांव का जोशी खूट्टे द्वारा  रोजगार गारंटी योजना के तहत काम चल रहे। दमखती मंदिर नरवा के पास मौजूद आरोपियों द्वारा हम लोगों को देखकर यहां पर क्या करने आये हो कहते हुए मुझे जाति सूचक अभद्र गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे हाथ बांह  को पकडक़र  धक्का मूक्की कर मेरे  बालो को पकड कर  घसीटते हुए वहां से भगा दिया।

जब पीडि़ता ने गांव आकर अपने साथ हुए घटना को ग्रामीणों को बताया, तो सारे गांव वाले एकजुट हो मंगलवार की दोपहर सरसीवां थाना पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।


अन्य पोस्ट