सारंगढ़-बिलाईगढ़

राजस्व के कार्यालय का घेराव कर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 24 अप्रैल। भाजपा जिला प्रवक्ता अरविंद हरिप्रिया ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 25 अप्रैल को भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा अनुभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत के आह्वान पर सभी जिलों में यह कार्यक्रम भाजयुमो जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में किया जा रहा है। सारंगढ़ मुख्यालय में इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला भाजयुमो अध्यक्ष अजय नायक करेंगे। इसके पूर्व भाजयुमो के सभी कार्यकर्ता सुबह 10 बजे स्थानीय केशरवानी भवन में एकत्र होंगे तथा उसके पश्चात घेराव व ज्ञापन का कार्यक्रम किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणापत्र में बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा गंगाजल हाथ में लेकर किया था, किंतु पूरा कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी अभी तक इसका पालन नहीं किया गया है, और अब अंतिम समय में ऐसी अव्यवहारिक शर्तें लागू कर दी गई हैं जिससे कि छत्तीसगढ़ के अधिकांश बेरोजगार युवा बेरोजगारी भत्ते से वंचित हो जा रहे हैं।
कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की युवाओं को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। युवाओं के साथ छल के विरोध में भाजयुमो द्वारा संपूर्ण छत्तीसगढ़ में अनुभागीयअधिकारी कार्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिला सारंगढ़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा धरना प्रदर्शन के आयोजन काफी सशक्त रहे हैं तथा इस कार्यक्रम में भी हजारों की संख्या में युवाओं की शामिल होने की सूचना है। यह एक जबरदस्त प्रदर्शन साबित होगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जालान एवं भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अजय नायक ने कार्यकर्ताओं तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मार्गदर्शन हेतु इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
केशरवानी भवन में भारी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता 25 अप्रैल की सुबह 10 बजे एकत्र होंगे तत्पश्चात अनुभाग अधिकारी सारंगढ़ कार्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। भाजयुमो के जिला महामंत्री राजा गुप्ता तथा धीरज सिंह कार्यक्रम की सफलता हेतु सक्रियता से भिड़े हुए हैं।