सारंगढ़-बिलाईगढ़

अक्षय तृतीया पर मीठी लस्सी का वितरण
23-Apr-2023 8:27 PM
अक्षय तृतीया पर मीठी लस्सी का वितरण

सारंगढ़, 23 अप्रैल। नगर के साप्ताहिक दैनिक बाजार के सामने सीता केजरीवाल के नेतृत्व में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के बैनर तले मीठी लस्सी का वितरण किया गया। अक्षय तृतीया के दिन किए गए काम अक्षय फल देते हैं, इसलिए इस दिन शुभ काम किए जाते हैं। इस दिन आप जो भी कार्य करते हैं वह मन एवं आत्मा से जुड़ा हुआ रहता है। ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन किया गया दान पुण्य बहुत ही महत्वपूर्ण तथा प्रभावी होते हैं। सीता केजरीवाल के नेतृत्व में मधु केजरीवाल, बबीता केजरीवाल, प्रभा केजरीवाल, सुमन केजरीवाल, शीला अग्रवाल एवं दुर्गा धनानिया द्वारा लगभग 500 गिलास मीठी लस्सी का वितरण नगर के दैनिक साप्ताहिक बाजार में किया गया ।


अन्य पोस्ट