सारंगढ़-बिलाईगढ़

कोरोना के संक्रमण बचाव व रोकथाम के लिए दिशा निर्देश
21-Apr-2023 7:25 PM
कोरोना के संक्रमण बचाव व रोकथाम के लिए दिशा निर्देश

सारंगढ़, 21 अप्रैल। जिला कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी बिलाईगढ़ ने बताया कि सचिव, भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, का अर्धशासकीय पत्रानुसार लेख है कि छग राज्य में कोरोना संक्रमण दर में सतत वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण के प्रसार की रोकथाम एवं बचाव हेतु निम्नानुसार दिशा-निर्देश जारी किये जाते हैं। जिले अंतर्गत सर्दी, खांसी, जुकाम के लक्षण के प्रकरणों की सतत निगरानी किया जाए तथा ऐसे प्रत्येक प्रकरण की कोविड- 19 हेतु जाँच किया जाए। वर्तमान में कुछ जिलों में कोविड-19 जांच संख्या अत्यंत कम है, अत: जिले अंतर्गत कोविड- 19 जांच संख्या में वृद्धि किया जाए। प्रत्येक जिले में कम से कम प्रतिदिन 100 कोविड-19 जांच अवश्य किया जाए। कोविड- 19 जांच हेतु यथा संभव आरटी पीसीआर विधि से ही किया जाए, जिससे की प्रत्येक धनात्मक प्रकरण की डब्ल्यूजीएस जाँच किया जा सके।

कोविड19 जांच में धनात्मक आने वाले प्रत्येक प्रकरण की जांच हेतु सैंपल अनिवार्य रूप से भेजा जाए।


अन्य पोस्ट