सारंगढ़-बिलाईगढ़

नपा अध्यक्ष बंजारे ने दिए 15 वाटर कूलर फ्रीजर
20-Apr-2023 2:47 PM
नपा अध्यक्ष बंजारे ने दिए 15 वाटर कूलर फ्रीजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 20 अप्रैल।
नगर के प्रथम नागरिक मुख्य नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे नगर के उन क्षेत्रों पर जहां विशेषकर भीड़ रहता है। उस जनमन को ठंडा जल प्राप्त हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने शहर के 15 स्थानों पर वाटर कूलर फ्रीजर अध्यक्ष मद् से लगवाई।

नपा ऑफिस में, कचहरी परिसर में, कुटेला सतनाम भवन में, सिविल कोर्ट में, बस स्टैंड रेन बसेरा में, अध्यक्ष वार्ड अटल आवास चौहान पारा में, रेंजर पारा छात्रावास के पीछे बोर के पास,  छोटे मस्जिद में, कलेक्टर ऑफिस में 2, रेंजर विकलांग विद्यालय में, मुक्तिधाम रोड गोविंद घाट के पास, नवीन स्कूल के पास रोड में, संतोष वस्त्रालय दुकान के पास पूर्व पार्षद पवन अग्रवाल वहीं हनुमान मंदिर के किनारे उनके द्वारा वाटर फ्रीजर दिया गया है, जिस कार्य को देख सिर्फ वार्ड पार्षद ने ही नहीं अपितु सारंगढ़ के जन-मन ने भी अध्यक्ष को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किए हैं।


अन्य पोस्ट