सारंगढ़-बिलाईगढ़

केसर वैश्य वेलफेयर समिति की बैठक में आजीवन सदस्य संख्या बढ़ाने चर्चा
20-Apr-2023 2:23 PM
केसर वैश्य वेलफेयर समिति की बैठक में आजीवन सदस्य संख्या  बढ़ाने चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 19 अप्रैल। मंगलवार को सारंगढ़ में छत्तीसगढ़ केसर वैश्य वेलफेयर समिति की कार्यकारिणी की बैठक रखी गई थी, जिसमें आजीवन सदस्य संख्या बढ़ाने सभी की राय ली गई। समिति द्वारा मूलधन की जानकारी प्रदान की गई।

समाज के आर्थिक रूप से कमजोर आवेदकों को प्राप्त ब्याज से समाज के नगर सभा एवं ग्राम सभाओं एवं समिति के सदस्यों के अनुसंसा एवं प्रदेश अध्यक्ष के अनुमोदन पर समिति विचार विमर्श कर सहयोग राशि दी गई उसकी जानकारी प्रदान की गई। सारंगढ़ से राजेश गुप्ता रानीसागर एवं निखिल कुमार बानी सारंगढ़ द्वारा 25000 -25000 रु समिति के नाम चेक  देकर आजीवन सदस्यता ली गई। अंकित गुप्ता एवं अनुप्रीत गुप्ता, अंशुल कुमार केशरवानी द्वारा आजीवन सदस्य बनने की घोषणा की गई। उपस्थित सभी आजीवन सदस्यों को अंग बस्त पहनाकर एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी का आभार व्यक्त किया गया।

समति के आजीवन सदस्य जो असमय स्वर्गवास हो गए शकुंतला केशरवानी सारंगढ़, प्रमोद केशरवानी भटगांव, भुवनेश्वर केशरवानी धमधा, एवं अरुण गुप्ता लोरमी एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

समिति के संस्थापक संरक्षक रतनमणि केशरवानी एवं नीलेश गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष अशोक केशरवानी, समिति के अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, उपाध्यक्ष सुधीर गुप्त,ा देवेन्द्र केशरवानी, कृष्ण कुमार केसरवानी, सारंगढ़ सचिव राजेश गुप्ता मंत्री बहन जया केशरवानी,किरण केशरवानी, मुंगेली रामकुमार केशरवानी सारंगढ़, रेखा शिव भटगांव, प्रतिभा कृष्ण कुमार केसरवानी सारंगढ़, मंजू केशरवानी सारंगढ़ , संगीता महेश केशरवानी शिवरीनारायण प्रदेश तरुण सभा अध्यक्ष सोमेश केशरवानी, आलोक कुमार केसरवानी सारंगढ़, अविनाश केशरवानी सारंगढ़, मिलिंद केशरवानी सारंगढ़। कार्यक्रम का कुशल संचालन राजेश गुप्ता ने किया।


अन्य पोस्ट