सारंगढ़-बिलाईगढ़

विधायक उत्तरी ने किया अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण
17-Apr-2023 7:05 PM
विधायक उत्तरी ने किया अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 17 अप्रैल। ग्राम हिर्री में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आदम कद प्रतिमा का भव्य लोकार्पण उतरी जांगड़े एवं अन्य अतिथियों ने फीता काटकर किया।

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के पावन अवसर पर ग्राम हिर्री में विधायक उत्तरी जांगड़े, सरपंच चंद्रभानू निराला, मंजू मालाकार जनपद पंचायत अध्यक्ष, सोनी अजय बंजारे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, अनिका विनोद भारद्वाज सभापति जिला पंचायत रायगढ़, अरुण मालाकार अध्यक्ष जिला कांग्रेस, देवनारायण वर्मा अध्यक्ष सतनामी विकास परिषद कामता प्रसाद अंबेडकर ब्लॉक अध्यक्ष पंचायत सचिव संघ सारंगढ़, प्रमोद महेश जिलाध्यक्ष क्रांतिकारी शिक्षक संघ सारंगढ़, प्रवीण मल्होत्रा जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी, विमल अज्जगल्ले ब्लॉक अध्यक्ष क्रांतिकारी शिक्षक संघ सारंगढ़, चंपा सारस्वत महिला उपाध्यक्ष सतनामी विकास परिषद सारंगढ़,चेतन जांगड़े वरिष्ठ कांग्रेसी,अमृत जांगड़े की गरिमामय उपस्थिति में सर्वप्रथम ग्राम वासियों ने आगंतुक अतिथियों का मांदर झांझ के साथ स्वागत किया।

सर्वप्रथम अतिथियों ने परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास के जैतखाम के जीर्णोधार का लोकार्पण किया और  परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के जैतखाम में मत्था टेक आशीर्वाद लिया साथ ही विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने जैतखाम में पालो चढ़ाकर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात ग्राम हिर्री में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के आदम कद प्रतिमा का भव्य लोकार्पण उतरी जांगड़े एवं अन्य अतिथियों ने फीता काटकर किया।  समस्त अतिथियों ने परम पूज्य बाबा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी  के आदमकद  प्रतिमा में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर नमन किया उसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम को सर्वप्रथम विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण आज आपके ग्राम में हुआ है, जो बहुत बड़ी खुशी की बात है।

बाबा साहब ने हम सब दलित पिछड़े वर्ग को आगे बढ़ाया और हमें समानता का अधिकार दिया वोट का अधिकार दिया आरक्षण का अधिकार दिया आज बाबा साहब के कारण हम सब इस मंच से बोल रहे हैं।

अरुण मालाकार ने कहा कि आज संविधान खतरे में हैं जिसे हम सब को बचाने की आवश्यकता है। आपके गांव में आज बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना हुए हैं, जो बड़े खुशी की बात है बाबा साहब ने हम सबके लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन आज भाजपा पार्टी के लोग संविधान को खत्म करने में लगे हैं जिसे हम सब को समझने की जरूरत है। संविधान खतरे में है इसे बचाना हम सब का कर्तव्य है।

इसी कड़ी में अनिका विनोद भारद्वाज ने समस्त अतिथियों को ग्राम हिर्री में अभिनंदन किया और बाबा साहब के बताए मार्ग में चलने सभी से आह्वान किया। जनपद अध्यक्ष मंजू माला कार कहा कि बाबा साहब ने हम सब को इस मंच खड़े रहने अधिकार दिया है आज हम सब महिलाएं उनके दिए अधिकार से इस मंच में खड़े होकर बोल रहे हैं।

क्रांतिकारी शिक्षक पंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष लैलून भारद्वाज ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि आज हम सबको बाबा साहब के संदेश को लेकर घर घर जाने की आवश्यकता है। साथ ही हम सब को समय देने की आवश्यकता है। बाबा साहब ने मुश्किल परिस्थितियों में इस देश के लिए संविधान लिखा और आज अमर हैं।

कार्यक्रम को उत्तरी जांगड़े ने भी संबोधित किया और कहा कि बाबा साहब की आज प्रतिमा अनावरण हुई है, जिसमें गांव में उत्सव का माहौल है आप सब की मेहनत और हमारे अथक प्रयास से यह संभव हुआ है आगे भी इसी तरह जगह-जगह सारंगढ़ विधानसभा में बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होंगी बाबा साहब के बारे में जितना भी बोले कम है बाबा साहब ने बहुत  दुख तकलीफ झेल कर समाज को आगे बढ़ा है। हम सबको अधिकार दिया महिलाओं को बोलने का अधिकार दिया एवं समस्त आमजन को वोट करने का अधिकार दिया जिसके कारण हम सब यहां खड़े हैं।


अन्य पोस्ट