सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 16 अप्रैल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ डॉ फिरत राम निराला, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सारंगढ़ डॉ. आर एल सिदार, डीपीएम नंद लाल इजारदार के निर्देशन व मार्गदर्शन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोड़म को लगातार जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ कायाकल्प कार्यक्रम में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
वर्ष 2020 -2021 में इस अस्पताल को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था । वर्ष 2021 -2022 में पुन: संतावना मिला था। एक फिर गोड़म अस्पताल के प्रभारी अधिकारी ओम प्रकाश कुर्रे के नेतृत्व से सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
काया कल्प कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोड़म के डॉ वाई के स्वर्णकार आयुष चिकित्सा अधिकारी श्री जितेन्द्र पटेल ग्रामीण चिकित्सा सहायक रामशिला साहू स्टाफ नर्स लक्ष्मीन मनहर नरसिंग ऑफि़सर हेमलता साहू आरएचओ श्री कपिल मिज मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी श्री राजेन्द्र वारे फार्मशिष्ट श्री चूणामणि पटेल जे एस ए श्री कन्हैया लाल यादव वार्ड बॉय श्री जय देव बंजारे कम्प्यूटर ऑपरेटर फूल बाई साहू सभी का सहयोग मिला।