सारंगढ़-बिलाईगढ़

अंबेडकर को किया याद
15-Apr-2023 7:20 PM
अंबेडकर को किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा, 15 अप्रैल। संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती पर ग्राम सारधाभाठा में बाबा साहेब के तैलचित्र पर पुष्प अर्पण करने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसींवा के प्रांगण में स्थित अंबेडकर की विशाल मूर्ति पर पुष्प अर्पण करते हुए माल्यार्पण कर  पूजा अर्चना की इसके बाद वहीं क्षेत्र के युवक कांग्रेसियों द्वारा एक बाइक रैली का आयोजन किया गया था।

उक्त रैली दर्जन भर गांव में घूमते हुए सरसीवा से बिलाईगढ़ पहुंचा। जहा रास्ते में  उन्होंने बाबा साहेब की सभी प्रतिमाओं पर जगह-जगह पहुच कर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना  की। इस अवसर पर संसदीय सचिव ने कहा कि बाबा साहब ने हर समाज के उत्थान और विकास के लिए अपना भरपूर योगदान दिया है जिसके कारण आज हम पढ़ लिख कर इस ऊंचाई तक  पहुंचे हैं।

संसदीय सचिव ने अनेकों स्थान पर निर्माण कार्य का भूमिूपजन करते हुए बिलाईगढ़ विकासखंड के गोविंदवन ग्राम पंचायत में सतनाम समाज के   सामुदायिक भवन का  लोकार्पण किया।

रैली में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं आमजन हजारो के संख्या में शामिल हुए।


अन्य पोस्ट