सारंगढ़-बिलाईगढ़
रसीले-खट्टे श्रीआंवले का फल मन को लुभा रहा
09-Apr-2023 8:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोसीर, 9 अप्रैल। गर्मी का मौसम और आम -इमली का चटनी का स्वाद अलग होता है। वही इसी मौसम में श्रीआंवला भी पेड़ों पर डाल में सज गए है यह खाने में खट्टा और रसीला के साथ -साथ बिटामिन सी के लिए जाना जाता है । श्रीआंवले के पेड़ पर लगे फल मन को लुभा रहे हैं ।यह चित्र सक्ति जिला के ग्राम बघौद से लिया गया है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे