सारंगढ़-बिलाईगढ़

श्रीमद्भागवत में विधायक हुईं शामिल
05-Apr-2023 8:48 PM
श्रीमद्भागवत में विधायक हुईं शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 5 अप्रैल। ग्राम भोथली में मैत्री परिवार द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में विधायक उत्तरी जांगड़े, जिला पंचायत सभापति तुलसी विजय बसंत, जनपद सदस्य सोनिया दुर्गेश अजय, प्रतिनिधि दुर्गेश अजय ने शामिल होकर सर्वप्रथम व्यासपीठ को नमन कर समस्त आयोजन परिवार एवम ग्राम वासियों के लिए मंगल कामना की।

उत्तरी जांगड़े ने कहा कि आपके गांव में मैत्री परिवार द्वारा बहुत सुंदर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजित की गई है, जो खुशी की बात है भगवान राधा कृष्ण आयोजन परिवार एवं समस्त ग्रामवासियों की मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे, साथ ही इस मंच से मैं भी आप सबसे आशीर्वाद मांगती हूं। आप सब का आशीर्वाद सदैव मुझ पर बना रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुख्य यजमान गालिब चंद्र मैत्री, रेवती मैत्री एवं समस्त मैथिली परिवार एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट