सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 5 अप्रैल। बहुप्रतीक्षित मांग डडईडीह से भौरादादर,खैरा छोटे तक डामरीकरण सडक़ निर्माण लंबाई 2.325 किलो मीटर ,2 करोड़ 90 लाख की लागत से बनने वाली डामरीकरण सडक़ निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ विशिष्ट अतिथि अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष रायगढ़ ग्रामीण, तुलसी बसंत जिला पंचायत सभापति, गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि,विष्णु चंद्रा महामंत्री सुनीता देवी चंद्रा ब्लॉककांग्रेस अध्यक्ष, मोहर मति सरपंच साहू,दुर्गेश अजय जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजकमल अग्रवाल जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष, महेंद्र गुप्ता राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा समन्वयक इंजीनियर दुष्यंत डडसेना, ठेकेदार अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में भूमि पूजन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
सर्वप्रथम अतिथियों के आगमन पर ग्रामवासियों ने मांदर झांझ के साथ स्वागत किया तत्पश्चात अतिथियों ने विधिवत भूमि पूजन किया और कुदाली चलाकर कार्य का श्री गणेश किए आगे सभी अतिथि मंचासीन हुए जहां अतिथियों का ग्राम वासियों ने फूल गुलदस्ता से आत्मीय स्वागत किया।
कार्यक्रम को सर्वप्रथम विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि लंबे अरसे से आप सब के द्वारा इस मार्ग के लिए मांग की जा रही थी, जिसे आप के विधायक उतरी जांगड़े ने गंभीरता से लिया और प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल को अवगत कराएं और यह रोड स्वीकृत होकर आज भूमि पूजन हो रही है। इस क्षेत्र में बड़े-बड़े नेता होने के बावजूद भी आप सब जर्जर मार्ग में आने जाने को मजबूर थे।
स्थानीय नेताओं ने किसी भी प्रकार से सडक़ निर्माण के लिए कोई पहल नहीं की जिसके कारण क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है। आज भी पद में रहते हुए भाजपा के नेता क्षेत्र में किसी भी प्रकार की विकास कार्य नहीं कर रहे है, जो विडंबना है। प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आई है, तब से सडक़ों का जाल बीच रहा है, और लगातार विकास कार्य हो रहे हैं।
आगे भी आप सबको कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है एवं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनानी है।
इस अवसर पर सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामना देता हूं इसी कड़ी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रायगढ़ ग्रामीण ने कहा कि आज पूरा प्रदेश खुशहाल है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेस सरकार लगातार विकास कार्य कार्य कर रही है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विनोद जाटवर, पुरुषोत्तम निराला, टीकाराम कुर्रे, शनि बरेठ, राजेंद्र जाटवर, सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप साहू, चंदन कुर्रे, गोपाल जाटवर, लोचन साहू, सीता पंकज, गायत्री जाटवर, रत्नापंकज, मंगल, सुमित कुर्रे, नरेश निषाद, अशोक कुर्रे, प्यारीलाल,धनसाय गोरे, मनीषा ओगोरे, जया जाटवर, यादराम निषाद, घसियाराम ओगरे, खेमराज कुर्रे,नागेश्वर टंडन, अशोक अग्रवाल, रामनारायण चंद्रा, सनत चंद्रा, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे समस्त ग्रामवासी भौरादादर छोटे खैरा उपस्थित रहे।