सारंगढ़-बिलाईगढ़

विधायक ने सडक़ निर्माण का किया भूमिपूजन
04-Apr-2023 6:58 PM
विधायक ने सडक़ निर्माण का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 4 अप्रैल। सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने बहुप्रतीक्षित भद्रा से पंडरीपाली डामरीकरण सडक़ निर्माण लंबाई 1.90 किलो मीटर, लागत राशि 1 करोड़ 95 लाख के भूमि पूजन की भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी है।

उल्लेखनीय हो कि लंबे समय से ग्राम व क्षेत्र वासियों द्वारा सडक़ निर्माण की मांग की जा रही थी जिसे क्षेत्रीय विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने गंभीरता से लेकर प्रदेश के सीएम एवं विभागीय मंत्री से मांग रखी थी जो आज पूरी हुई जिसका आज विधिवत भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, सरपंच प्रतिमा विनोद मल्होत्रा , सुनीता चंद्रा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि आदि शामिल हुए।


अन्य पोस्ट