सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 3 अप्रैल। बिलाईगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खुरसूला के जंगल में भालू के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वन परिक्षेत्र बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम खुरसुला के पास के जंगल में महुआ बिनने एवं बकरी चराने के लिए पवन सिंह गोड (55) खुरसुला जंगल गया था।
घटना 2 अप्रैल के सुबह 9 बजे खुरसुला के बकली पाली में गोठान से दो सौ मीटर दूर बेंद्रीचुवा नामक स्थान का है। भालू के हमले से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों के अनुसार घटनास्थल पर भालू का एक शावक अभी भी मौजूद है, और हमलाकारी भालू जंगल के तरफ भाग गया। घटना की सूचना पर वन अमला हरकत में आया और लाश को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ भिजवाया गया। वन परिक्षेत्र बिलाईगढ़ के रेंजर मोहम्मद आसिफ से पूछने पर बताया कि मलुहा के जंगल कक्ष क्रमांक 399 में भालू के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।