सारंगढ़-बिलाईगढ़

भाजपा प्रवक्ता के विवादित बयान के बाद आदिवासी आक्रोशित, दर्ज कराई एफआईआर
01-Apr-2023 8:09 PM
भाजपा प्रवक्ता के विवादित बयान के बाद आदिवासी आक्रोशित, दर्ज कराई एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 1 अप्रैल। भटगांव प्रदेश के सर्व आदिवासी समाज के खिलाफ भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने प्रदेश के एक प्रतिष्ठित टीवी न्यूज चैनल में 26 मार्च को डिबेट के दौरान सर्व आदिवासी समाज के लोगों को मिशनरियों का दलाल कहा गया है। जिसके बाद प्रदेश के सर्व आदिवासी समाज भाजपा प्रवक्ता के प्रति आक्रोशित है। और समाज ने इसका विरोध करते हुए प्रदेश  के हर जिले व  ब्लाक में भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास के ऊपर मानहानि एवं अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करा रहे है।

प्रदेश सर्व आदिवासी समाज के निर्देश पर बिलाईगढ़ युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज  व्दारा बिलाईगढ़ थाने में भी एफआईआर दर्ज  कराय गया है, जिसमें आज बिलाईगढ़ थाने में भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए युवा प्रभाग के साथी जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष सहदेव सिंह सिदार, युवा प्रभाग संरक्षक बिलाईगढ़ सौभाग्य शरण सिंह, रोहित सिदार अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बिलाईगढ़, युवा प्रभाग अध्यक्ष संजय कवर, उपाध्यक्ष मेहतर सिदार, जितेंद्र नेताम एवं युवा साथी मनीष नेताम, जय सिंह, रथलाल, गजेंद्र सिदार सर्व आदिवासी समाज के युवा लोग शामिल रहे।


अन्य पोस्ट