सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 29 मार्च। शासन द्वारा क्षेत्र के सेवा सहकारी समितियों में धान खरीदी की जा रही थी, जहां विगत दिनों धान की खरीदी समिति केंद्रों से समाप्त होते ही अब गेहूं की खरीदी मिलर द्वारा आसपास के किसानों से गुपचुप तरीके से प्रारंभ हो गई है, जहां मंगलवार की सुबह मल्दा के पास आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से गेहूं खरीद कर ट्रक में लोड कर ले जा रहे। गोबरसिंघा के मिलर द्वारा आसपास के किसानों से गेहूं की खरीदी कर ले जाया जा रहा था।
सारंगढ़ मंडी के उप निरीक्षक दिलीप बर्मन एवं उसकी टीम को सूचना दी गई जिसमें मौका स्तर पर पहुंचकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जब्ती कार्रवाई किया गया, जिसमें 220 बोरी भरती 50 किलो 110 क्विंटल गेहूं जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत गोवर सिंघा के गणेश अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई किया गया। उक्त कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक दिलीप बर्मन एवं हेम प्रकाश भारद्वाज आदि उपस्थित थे।
मंडी प्रभारी सचिव आर पी सिदार ने कहा कि सूचना मिली थी कि कोई अन्य मिलर बाहर से आकर आसपास के किसानों से गेहूं की खरीदी कर रहा है, जिस पर मल्दा के पास ट्रक में लोड गाड़ी को जब्त कर कार्रवाई किया गया।
--------------