सारंगढ़-बिलाईगढ़

संसदीय सचिव के नेतृत्व में एक दिवसीय सत्याग्रह
28-Mar-2023 7:25 PM
 संसदीय सचिव के नेतृत्व में एक दिवसीय सत्याग्रह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा, 28 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश व प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर  विधानसभा बिलाईगढ़ के इंदिरा मार्केट में संसदीय सचिव व विधायक चंद्र देव राय के नेतृत्व में काले कपड़े पहनकर व साथ में कार्यकर्ता काले रिबन हाथों में बांध कर विरोध प्रदर्शन करते हुए बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हजारों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि ने राहुल गांधी को लोकसभा कि  सदस्य से  निलंबित करने के षड्यंत्र के विरोध में केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ एक दिवसीय सत्याग्रह धरना प्रदर्शन किया गया।

संसदीय सचिव संघ देव राय ने केंद्रों के भाजपा सरकार पर बरसते हुए कहा तथाकथित गोडसे  विचारधारा के भाजपा नेताओं द्वारा गांधी परिवार व कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने व भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकसभा में आवाज उठाने वाले राहुल गांधी को षडयंत्र पूर्वक लोकसभा की सदस्यता से निलंबित किया गया, जो दर्शाता है कि केंद्र के मोदी सरकार राहुल गांधी से डरते हैं। राहुल गांधी ने 20हजार करोड़ राशि की घोटाला करने वाले व्यक्ति पर संसद में प्रश्न उठाता है, जिन्हें मोदी सरकार उनकी आवाज को दबाने वह कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की नियत से षडयंत्र पूर्वक राहुल गांधी को लोकसभा सदस्यता से निलंबित करने की कार्रवाई की है आगे उन्होंने कहा गांधी परिवार ने देश के लिए शहादत दी है।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पर आरोप व गलत शब्दों का उपयोग किया जाता है। यह भाजपा के तुच्छ मानसिकता के लोग जिनके पूर्वजों ने देश के लिए अपने नाखून तक नहीं कटवाया वह आज गांधी परिवार व कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जिन्हें जनता आने वाला समय में जवाब जरूर देगा आगे उन्होंने पूर्ववर्ती केंद्र कांग्रेस मनमोहन की सरकार के कार्यकाल में मनरेगा कार्यों से देश के करोड़ों मजदूरों को रोजगार दिलाने का काम किया।

उन्होंने कहां कांग्रेस पार्टी किसान मजदूर दलित व सर्वहारा समाज की उत्थान व विकास की दिशा में कार्य करती है, वहीं भाजपा उद्योगपति व व्यवसायियों को लाभ दिलाने कार्य करती है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

इस सत्याग्रह धरना प्रदर्शन में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए।


अन्य पोस्ट